मजदूर की बेटी पढ़ लिखकर कामयाब होती है तो इतिहास बनाती है -रविन्द्र प्रधान जोगी

जलालाबाद -शामली। मेहबूब अंसारी चाय विक्रेता की 15 वर्षीय बेटी माहीन अंसारी ने हाई स्कूल कक्षा 10 में गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में सर्वप्रथम 88.16% न. लाकर ब्लॉक थानाभवन में टॉप किया है,सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान जोगी ने बिटिया के हौसले अफजाई को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से बधाई सन्देश के रूप में उनके निजी आवास पर जाकर बधाई दी, ओर कहा की आज एक मई मजदूर दिवस पर मेहबूब अंसारी जो की स्वम एक मजदूर है, बिटिया की वजह से गर्व महसूस कर फुले नहीं समा रहें है,माहीन अंसारी ने सर्वप्रथम इस टॉप शिक्षा का श्रेय माता पिता के साथ साथ अपने पूर्व के न्यू मॉर्डन पब्लिक स्कूल के अध्यापक के. के. वत्स (बबलू सर) को भी सर्वप्रथम बताया, गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज की सुनीता मैडम, सीमा मैडम एवं टूयशन अध्यापक उबेश खान को भी अपनी कामयाबी का मार्गदर्शक बताया, सपा नेता ने कहा की ऐसे बच्चो की वजह से ही इस देश प्रदेश में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर गर्व महसूस होता है, आगामी सपा की सरकार आने पर इन बच्चो को रोजगार देने का कार्य किया जायेगा, माहीन अंसारी को सम्मानित करने में मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जलालाबाद सपा )राशिद खान, अकरम अंसारी, दिलबहार मनिहार,जुनैद अंसारी,हाजी ज़ी बाबा मसर्रूर खान, बिलाल खान, कैफ अंसारी, समद अंसारी आदिज़िला ब्यूरो शौकीन शामली 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment