शामली। आप सभी सम्मानित व प्रेमी भगतजनों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मानव सेवा ईशवर सेवा उत्थान समिति (रजि), मंडी मार्श गंज, शामली द्वारा भगवान बदरी विशाल जी के कपाट दर्शनों के लिये 04.05.2025 प्रातः 6.15
बजे खुलेंगे और 01.05.2025 को मंडी मार्श गंज से यात्रा प्रारम्भ होगी, प्रात 11 बजे भण्डारे का सामान के 2 ट्रक व हलवाई, और सेवादार को एडीएम साहब द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया जिसमे संस्था के सभी सेवादार अरविन्द कुमार गर्ग, डब्ल्यू चावल वाले, सुशील कुमार गर्ग, अंकूर अग्रवाल, विनित गोयल, विपिन कुमार, श्रावण कुमार, राघवेंद्र गर्ग, राहुल तायल, विमल, सोमी तायल, सौरव, अर्जुन, सन्नी, भीम सैनी, सभी सदस्य मौजूद थे। बाकी सभी गाड़िया 02.05.2025 को यात्रा प्रारंभ करेंगी। 02 मई को शाम से भण्डारा शुरू कर दिया जायेगा। जो 05 मई तक चलेगा । जो भक्तजन यात्रा में जाना चाहते हो वह सम्पर्क कर सकते है। इस कार्यक्रम के प्रेरणा सोत्र है श्रीयुत पीठाधीश्रवर अंनत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज जी, भूमा निकेतन, हरिद्वार तथा आयोजक मानव सेवा ईशवर सेवा उत्थान समिति (रजि), मंडी मार्श गंज, शामली सचिव राहुल तायल (502 बीड़ी वाले)
ज़िला ब्यूरो शौकीन सिद्दीकी/रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment