कम्पार्टमेंट परीक्षा से लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला – शामली पुलिस की तत्परता से एक आरोपी गिरफ्तार

लेखक: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ

कैमरामैन: रामकुमार चौहान
प्रकाशक: "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका


शामली, 18 जुलाई 2025
शामली जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 17 वर्षीय छात्र पर खुलेआम जानलेवा हमला किया गया। यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब छात्र सिल्वर बेल्स स्कूल से कम्पार्टमेंट की परीक्षा देकर घर लौट रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्र सूफियान खान पुत्र मशकूर खान, निवासी मोहल्ला मस्तना, रिक्शा स्टैंड, गांव बुटराडा, शामली – अपने विद्यालय से परीक्षा समाप्त कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह मून लाइट होटल के समीप पहुंचा, अचानक एक स्कूटी (नंबर UP-19V3085) आकर रुकी। स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए छात्र को पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक हमलावर ने हाथ में चाकू लेकर छात्र का गला दबाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते धमकियां देकर गए। घबराए छात्र ने तत्काल अपने भाई को फोन से सूचना दी। छात्र के भाई और दादी के पहुंचने के बाद कोतवाली शामली में तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई।

पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। स्कूटी नंबर की जानकारी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो हमलावरों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

प्रार्थना पत्र में छात्र ने अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में भय और आक्रोश का माहौल है।

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मांग करती है कि बाकी के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर, पीड़ित छात्र को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


📞 संपर्क करें:
📱 जिला ब्यूरो-चीफ: शौकीन सिद्दीकी – 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.samjhobharat.com
📧 ईमेल: samjhobharart@gmail.com
📢 #samjhobharat



No comments:

Post a Comment