शामली। अवगत कराना है कि अनु पत्नी परवीन कुमार गांव सिलावर की निवासी है महोदय गाव के ही एक व्यक्ति गुल्लू उरफ सुनील तरार पिता सुरेंद्र ने 28/04/2025 को मुझे गली गालोच करते हुए जान से मरने की धमकी दी तथा मेरे साथ बदतमीजी कर रहा है और अब प्रार्थीया को फोन पर अश्लील वीडियो, फोटो और गंदे गंदे कमेंट करता है जिसकी रिपोर्ट मैंने आदर्श मंडी थाना शामली में दी थी। लेकिन उक्त आदमी को थाने से छोड़ दिया गया। अब गुल्लू उरफ सुनील तरार पिता जी सुरेंदर अब मेरी लड़की को घर से उठाने की धमकी देकर बार-बार टॉर्चर कर रहा है और प्रार्थी का फोन भी छीन लिया है जब प्रार्थीया ने इसका विरोध किया तो प्रार्थीया को जान से मरने की धमकी देकर फरार हो गया। सुनील तरार एक दबंग किस्म का इंसान है इसके ऊपर मर्डर का मुक़दमा भी चल रहा है और अभी जमानत पर बाहर है जिसने प्रार्थीया का जीना मुश्किल कर दिया है। प्रार्थीया ने पुलिस अधीक्षक शामली से दबंग किस्म के इस व्यक्ति से मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी।जिला ब्यूरो शौकीन शामली/रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment