बद्रीनाथ यात्रा पर गए शामली के भोले विनोद की दर्दनाक मौत, पत्नी पारुल घायल – पूरे मोहल्ले में पसरा मातम

✍️ रिपोर्ट: जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी | कैमरा: रामकुमार चौहान
📞 संपर्क: 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com


शामली।
श्रावण मास में बाबा के दर्शन की अभिलाषा लिए शामली निवासी विनोद अपनी पत्नी पारुल के साथ बद्रीनाथ यात्रा पर निकले थे। लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित हुई। उत्तराखंड के करणप्रयाग के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों दंपत्ति बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरे।


मौके पर ही विनोद की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल:
इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी पारुल को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला कि उनके दोनों पैर टूट गए हैं और हालत नाजुक बनी हुई है।


शव पहुंचते ही मोहल्ले में मचा कोहराम:
आज सुबह जब विनोद का शव शामली के मोहल्ला माता मंदिर रोड स्थित उनके घर पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों की चीख-पुकार और आंखों में आंसू देखकर हर कोई भावुक हो उठा। मोहल्ले के लोग भारी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।


आज सुबह हुआ अंतिम संस्कार:
धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार आज सुबह विनोद का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में मोहल्लेवासियों के साथ-साथ समाज के अनेक लोग शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।


श्रद्धांजलि:
श्रद्धालु विनोद की यह अकस्मात मृत्यु समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वह एक शांत, सरल और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। बाबा बद्रीनाथ के दर्शन की उनकी तमन्ना अधूरी रह गई, लेकिन उन्होंने अपना जीवन भक्ति के मार्ग पर समर्पित कर दिया।


ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस गहरे दुःख को सहने की शक्ति दे। 🙏


📡 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी (जिला ब्यूरो-चीफ)
🎥 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📰 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, शामली
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 ईमेल: samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #ShamliNews #VinodAccident #BadrinathYatra #UttarakhandNews #श्रद्धांजलि #शामली_समाचार #BreakingNews #ShaukeenSiddiqui

No comments:

Post a Comment