स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक विद्यालय में चलाया टीकाकरण अभियान
कैराना। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया। इस महत्वपूर्ण अभियान का संचालन ए.एन.एम पूजा देवी द्वारा किया गया, जिन्होंने कक्षा 5 के छात्रों को टी. डी. टी. (टेटनस, डिप्थीरिया और पर्टुसिस) का टीका लगाया।
इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने ए.एन.एम पूजा का सहयोग किया। टीकाकरण के बाद सभी बच्चों को बुखार से बचाव के लिए पैरासीटामोल की 2 गोलियाँ दी गईं, लेकिन सभी बच्चे स्वस्थ रहे और किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह के प्रयास लगातार जारी रहेंगे ताकि सभी बच्चों को आवश्यक टीकाकरण का लाभ मिले। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। रिपोर्टें गुलवेज आलम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment