अली पब्लिक स्कूल भूरा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

कैराना। क्षेत्र के गांव भूरा के अली पब्लिक स्कूल में सोमवार को एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले साल में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की हौसला अफज़ाई करना था। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रिंसिपल मौलाना मुबारक नदवी ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना इल्यास ने की। समारोह के दौरान, मौलाना इल्यास ने हज़रत मौलाना शौकत नक्षबंदी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो एक नेक दिल व्यक्ति, अल्लाह के वली और तालीमुल कुरान में समर्पित रहे। उन्होंने हजारों छात्रों को ज्ञान का फ़ैज़ दिया और शिक्षा के क्षेत्र में एक मर्द ए मुजाहिद के रूप में काम किया। उनके निधन को एक विद्वान के रूप में एक सितारे के खोने के समान माना गया। इस अवसर पर उनके लिए दुआ ए मगफिरत भी की गई। कार्यक्रम में बच्चों की शिक्षा और उनके प्रति मौलाना की मोहब्बत का भी उल्लेख किया गया। इस समारोह में हाफिज इमरान, मौलाना अंसार और अन्य ग्रामवासी तथा अली पब्लिक स्कूल का शिक्षण स्टाफ भी मौजूद रहा। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट #samjhobharat 8010884848

No comments:

Post a Comment