शामली थानाभवन। पहलगाम हमले के विरोध में कुछ युवकों ने नगर के चौराहों पर पाकिस्तान के झंडे को पेंट कर मुर्दाबाद लिखा है जिसके ऊपर से वहां लोग गुजर रहे हैं। पहलगाम हमले को लेकर तथा पाकिस्तानी नेताओं के गीदड़ भभकी देने को लेकर देश में भारी आक्रोश व्याप्त है। कहीं पुतले फुके जा रहे हैं तो कही लोग नारे लगाकर पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। कुछ दिनो से लोग पाकिस्तान के झंडे का स्टीकर सड़कों पर चिपका रहे हैं। मंगलवार की देर रात हिंदू सगठनो से जुड़े युवकों ने थाना भवन के मुख्य चौराहा सब्जी मडी, घास मडी, चरथावल बस स्टैंड शामली बस स्टैंड आदि पर पाकिस्तान के झंडे को पेंट कर मुर्दाबाद लिख कर अपना विरोध जाहिर किया। दिनभर इन पेंट से बने स्टीकरों पर लोग आवाजाही करते रहे। इस दौरान सभासद कन्हैया सैनी, बाली सैनी, मोंटी तायल, अक्षय, अमन, केशव, मोहित गुप्ता, सोनू सैनी आदि मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज थानाभवन, शामली से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment