छात्रों के शोषण को लेकर एबीवीपी ने दिया धरना

शामली थानाभवन। थानाभवन नगर के किसान इंटर कॉलेज में एबीवीपी ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं का शोषण हो रहा है। मामले को लेकर विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी आरोप झूठे बताएं। थानाभवन नगर के किसान इंटर कलेज में बच्चों से मजदूरी कराने, झूठे बर्तन धुलवाने तथा ईट व सीमेंट के कट्टे की ढूंलाई करने जैसे आरोपो को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा हंगामा करते हुए 7 सूत्रीय मांगों कक्षा के टूटे हुए कैमरे की वसूली करीब 75 छात्रों के 500- 500 रुपए व 3 छात्रों से 3000- 3000 रुपए की वसूली की गई। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबन्ध समिति द्वारा सभी छात्रों का पैसा वापस करने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय में 50 रुपए के एडमिशन फॉर्म के 250 रुपए वसूले जा रहे थे । जिसे प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा स्वीकार किया गया आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया गया। छात्रों से मजदूरी कराई जा रही थी जैसे ईंटे उठवाना, सीमेंट के कट्टे उठवाना फ़ावले से मैदान को साफ करना। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा स्वीकार किया गया आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया गया। छात्रों से झूठे बर्तन धुलवाना व कूड़ा इकट्ठा करवाना जैसा कार्य किया जा रहा था। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा स्वीकार किया गया आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय के अंदर समय समय पर छात्रों के नाम काटना व रि एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली करना जैसा प्रकरण चल रहा था। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा स्वीकार किया गया आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय द्वारा दान व टाई बेल्ट के नाम पर 200 रुपए की अवैध की जा रही थी। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा स्वीकार किया गया आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय के अंदर शिक्षक द्वारा मदिरापान का सेवन करके विद्यालय में पढ़ाया जा रहा था। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा स्वीकार किया गया आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया गया आदि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मामलेेेे को लेकर विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी आरोप झूठे हैं। समझो भारत न्यूज थानाभवन शामली से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment