प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीट कर हत्या परिवार में मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर के टियवा गांव के  25 वर्षीय अनिल की हत्या  बिनौली थाना क्षेत्र के मुकीमपूरा गांव में कर दी गई  पुलिस ने आरोपी चाचा अरविंद को  गिरफ्तार कर लिया है  अनिल के भाई की शादी मुकीमपूरा  निवासी सविता से हुई थी  सविता की चचेरी बहन  शामली में पढ़ाई करती वह  अक्सर सविता के घर आती जाती थी  मंगलवार अनिल सविता के चाचा  अरविंद के घर पहुंचा  वहां उसने भाभी की चचेरी बहन से  शादी करने की जिद की  पूछताछ में अरविंद ने बताया कि  अनिल उसकी बेटी को परेशान करता था  उसने अनिल को बहुत समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माना और शादी की  जिद पर अड गया इसलिए  उसने  अपनी बेटी को गांव वापस बुला लिया  था मंगलवार रात जब अनिल ने शादी की जिद की तो उसे  समझाया गया  लेकिन वह नहीं माना  और  विवाद हो गया इस दौरान सिर में डंडा लगने से अनिल की मौत हो गई  अनिल का शव अरविंद के  घर के बरामदे में मिला एसपी सूरज कुमार ने  रात में घटनास्थल का निरीक्षण किया घटना की सूचना के कई  घंटे बाद भी  मृतक के परिजन  ना तो मुकीमपुरा और ना ही थाने पहुंचे  पुलिस मामले की जांच कर रही है  एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि  जांच में सिर में डंडा लगने से अनिल की मौत  होना लग रहा है  जो अपनी भाभी की चचेरी बहन से  शादी की जिद कर रहा था  इसी विवाद में उसकी हत्या हुई। बागपत बड़ौत नदीम कुरैशी
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment