कैराना । क्षेत्र के गांव भूरा में सोमवार को जोगी समाज के भाईचारा संगठन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चौधरी गुलज़ार भूरा और चौधरी आशु भूरा अपना सहयोग प्रदान करने हेतु उपस्थित हुए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज में भाईचारे का सन्देश देने के लिए जोगी समाज के विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की और एकजुटता का महत्त्व समझाया।
बैठक की अध्यक्षता भाईचारा संगठन के सदर शहजाद दरोगा ने की। इस कार्यक्रम में जोगी समाज के बादशाह सलामत चौधरी अफ़रोज़, जोगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी चौधरी ज़ाकिर, हरियाणा से आए बादशाह सलामत चौधरी यासीन, मेरठ सूबा की टीम, राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान राजा, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शौकीन अली, तथा अजहर अफजाल बुटराडा भी उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने विचारों को साझा करते हुए समाज में शिक्षा और आपसी भाईचारे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के उत्थान का आधार है और भाईचारा ही हमारी एकता को मजबूत करता है। इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी समाज के लोग एकजुट होकर ही विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं और समुदाय की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
सभी जोगी समाज के लोगों ने एक स्वर में यह कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जोगी समाज का भाईचारा संगठन निरंतर इसी दिशा में कार्यरत रहेगा ताकि समाज में उस समर्पण और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment