जिला बिजनौर 21 अप्रैल ,2025ः- माननीय केबिनेट मंत्री कारागार विभाग उत्तर प्रदेश श्री दारा सिंह चौहान द्वारा जेल के बाहर बंदियों द्वारा उत्पादित सामग्री कैंटीन का फीता काटकर उद्घाटन, शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि तथा जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।

 


जिला बिजनौर 21 अप्रैल ,2025ः- माननीय केबिनेट मंत्री कारागार विभाग उत्तर प्रदेश श्री दारा सिंह चौहान द्वारा जेल के बाहर बंदियों द्वारा उत्पादित सामग्री कैंटीन का फीता काटकर उद्घाटन, शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि तथा जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।


अपने संबोधन में उन्होंने जिला एवं जेल प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जेल एवं कैदियों के नैतिक मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यकर्मों को धरातल पर उतार कर मूर्त रूप प्रदान किया गया है निश्चित रूप से यह कार्य अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय है। उन्होंने कहां कि राज्य सरकार द्वारा जेल में रह रहे कैदियों के शैक्षिक एवं आर्थिक विकास के लिए



डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा वर्तमान में कौशल विकास विभाग के सौजन्य से हुनरमंद कैदियों को उनकी पसंद के अनुसार कार्य उपलब्ध कराकर उनका आर्थिक विकास तथा इसी के साथ उनको नैतिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है ताकि सभी कैदी जेल से बाहर आकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें और अपना एवं अपने परिवार का आर्थिक विकास कर सकें। उन्होंने बंदियों का आह्वान करते हुए कहा कि जेल में रहकर वह आत्म चिंतन करें और अपनी बुराइयों को अच्छाइयों में बदलने का निरंतर रूप से प्रयास करें तथा जेल प्रशासन द्वारा उनके आर्थिक एवं मानसिक विकास के लिए जो प्रयास किया जा रहे हैं उनसे भी लाभान्वित होना सुनिश्चित करें ताकि सम्मानित रूप से समाज का अभिनंदन बन सकें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि महिलाओं के शैक्षिक एवं आर्थिक विकास के लिए भी प्रयत्न करें। उन्होंने बच्चों की रुचि के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने तथा एलईडी की व्यवस्था करें तथा आजीविका मिशन कार्यक्रम से समाजस्य स्थापित कर महिलाओं के समूह बना कर उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। इसी के साथ उन्होंने महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों की उचित शिक्षा का प्रबंध करने और उनके लिए खिलौने एवं एलईडी की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया।


कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जेल अधीक्षक द्वारा माननीय मंत्री जी का बुके देकर स्वागत किया गया। गार्डन ऑफ़ ऑनर की सलामी लेने के बाद माननीय मंत्री जी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की तदुपरांत उन्होंने जेल अधीक्षक आदित्य श्रीवास्तव द्वारा बिजनौर जेल के इतिहास पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। उसके बाद उनके द्वारा जेल के बाहर बनाई गई बंदियों द्वारा उत्पादित सामग्री की कैंटीन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

जेल में आयोजित कार्यक्रम में बंदियों द्वारा देश प्रेम पर आधारित गीत एवं नाट्य कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसको माननीय मंत्री द्वारा बहुत सराहा गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, जेलर रविंद्र नाथ सिंह सहित पुलिस एवं जेल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

@ SAMJHO BHARAT 
     Nitin Chauhan -7017912134
 

No comments:

Post a Comment