उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर पंचायत बनत जनपद शामली में मोहल्ला पटेल नगर, कस्बा बनत जिला शामली, उत्तर प्रदेश के महर्षि वाल्मीकि जी के मन्दिर में श्री सुन्दर काण्ड का पाठ कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य यजमान श्री ओम सिंह कश्यप लिपिक के द्वारा दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
सुन्दर काण्ड कथा मां, मांगेराम जी, शीशपाल जी, सतेन्द्र, रोहितास जी, बिनोद कुमार जी, मोहनलाल जी, मनीष जी आदि कलाकारों के द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री ओम कुमार जी वरिष्ठ लिपिक, प्रताप सिंह, शिव कुमार गौतम, देवेन्द्र कुमार, बिनोद भुरु, संजय कुमार,विजय, जयप्रकाश तथा नागरिकों के द्वारा भाग लिया गया कथा के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया, समझो भारत न्यूज बनत ,शामली से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848


No comments:
Post a Comment