इस समर कैंप में- पेंटिंग (क्राफ्ट आर्ट) ,मूर्ति कला,टेक्सटाइल डिजाइनिंग,थियेटर एक्टिंग,डांस,योगा व सामाजिक उत्थापनों पर संगोष्ठी


गर्मी के छुट्टी में समर कैंप का आयोजन रवीन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा किया जा रहा है,जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के बच्चों को शामिल किया जा रहा है।

इस समर कैंप में- पेंटिंग (क्राफ्ट आर्ट) ,मूर्ति कला,टेक्सटाइल डिजाइनिंग,थियेटर एक्टिंग,डांस,योगा व सामाजिक उत्थापनों पर संगोष्ठी आदि मुख्य विषयों के माध्यम से बच्चों बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला किया जा रहा है।


जो साथी चाहते है कि यह कार्य उनके विघालय,गांव या अन्य स्थानों पर भी किया जाये तो सम्पर्क करें। 
रवीन्द्र बहादुर सिंह ग्राम तकिया,पोस्ट सुकृत, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश मो०-9956367800
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment