मकान में गोमांस मिलने से हड़कंप पुलिस ने की छापेमारी

शामली की सदर कोतवाली पुलिस ने हिंदू संगठनों की सूचना पर एक मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से प्रतिबंधित पशु के

अवशेष एवं  5 किलो से अधिक मांस बरामद किया है,,,

हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है,,, मकान मालिक अयाज पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही घर से हुआ

फरार , मकान की दूसरी मंजिल पर मिला गोमांस, गोमांस वह अवशेषों को पुलिस ने कब्जे में लिया,

और आगे की कार्रवाई में जुटी थाना कोतवाली पुलिस, जानकारी के अनुसार पुलिस को हिंदू रक्षा दल के लोगों ने सूचना दी की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी माता

के एक मकान के ऊपरी मंजिल में एक मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा अपने मकान में गौ कटान कर उसका मांस को बेचा जा रहा है...

हिंदू संगठन के लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो मकान के ऊपरी मंजिल पर गौ मांस एवं उसके अन्य अवशेष बरामद हुए,,, पुलिस छापेमारी से पूर्व मकान मालिक मौके से फरार हो गया,,

हिंदू संगठन के लोगों ने गौ मांस एवं अवशेष मिलने पर हंगामा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है,, आरोपी के परिवार के लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा गौ कटान करने के बाद उनके मकान के ऊपरी मंजिल पर मांस एवं अवशेष फेके गए हैं

शरारती तत्व उन्हें बदनाम कर झूठे मुकदमे में फसना चाहते हैं,,,, गौर करने वाली बात यह भी है कि जिस तरह से मकान से प्रतिबंधित पशु के अवशेष व मांस बरामद हुए हैं किस तरह से मकान के ऊपरी मंजिल पर पशु को चढ़ाकर उसका कटान किया गया,,,

या फिर किसी मोहल्ले के लोगों के द्वारा देखा नहीं गया,,, फिलहाल पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के अवशेष एवं मांस को कब्जे में लेते हुए सैंपल लेकर लैब के लिए भेज दिए हैं और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है... ‌

बाइट.... सुमित उपाध्याय ,रिपोर्टर ,शौकीन सिद्दीकी तल्हा मिर्ज़ा ,शामली 
#samjhobharat
8010884848


No comments:

Post a Comment