जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज पूर्वाहन 11:30 बजे स्थानीय इंदिरा बाल भवन में आयोजित स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

      



बिजनौर 01 अप्रैल, 2025:- जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज पूर्वाहन 11:30 बजे स्थानीय इंदिरा बाल भवन में आयोजित स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी अध्यापक गण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।


जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, शत प्रतिशत रूप से बच्चों का नामांकन हो और उन्हें गुणवत्ता पर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी जिला वासियों का भी आवाहन किया कि स्कूल चलो अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें अपने तथा अपने आसपास के ऐसे बच्चे जो स्कूल जाने से वंचित हैं, उनके मां-बाप से संपर्क कर उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं अध्यापकों को यह भी निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करें और सामान्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिकता एवं सुसंस्कारों पर आधारित शिक्षा भी उपलब्ध कराएं। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा एवं खेल के मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा भव्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनको दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया तथा उपस्थित सभी बच्चों को डिक्शनरी एवं पानी की बोतलें भी वितरित की गई। 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शमीम अहमद द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।


कार्यक्रम के अवसर पर बरेली से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान का लाइव शुभारंभ किया गया तथा इस अवसर पर उनके द्वारा लगभग जिला बरेली के विकास के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात उद्बोधन भी किया गया।

@. SAMJHO BHARAT 

    NITIN CHAUHAN -7017912134


No comments:

Post a Comment