बिड़ौली,झिंझाना। बावरिया कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी मैमोरियल इण्टर कॉलेज में गृह परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के परीक्षाफल में बालिकाओं ने बाजी मारी। विद्यालय के स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड से सिमरन कक्षा 11 चुनी गई।
कॉलेज के प्रधानाचार्य जय करण अंसल ने बताया कि कक्षा 8 की दिव्या ने पिछले वर्ष और इस वर्ष भी 97.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया। गृह परीक्षाओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले 78 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के नन्हें मुन्ने नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। बेस्ट अनुशासन का अवार्ड कक्षा 3 आरव शर्मा, कक्षा 8 की कहकशा तथा कक्षा 9 की जीवन को दिया गया। इन अवॉर्ड के अलावा एकेडमी एक्सीलेंट अवार्ड यूकेजी की छात्रा अमकिता ने 1650 अंकों में से 1639 अंक (99.33%) प्राप्त करने पर दिया गया, वहीं कक्षा 1 से कक्षा 5 तक में कक्षा 1 की ईशू, कक्षा 8 की दिव्या, कक्षा 9 की छात्रा अनीशा रानी को दिया गया। एकेडमी एक्सीलेंट अवार्ड कक्षा 9 की अनीशा रानी को दिया गया, वही कॉलेज की टॉपर दिव्या को बेस्ट एक्सीलेंट अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गायत्री शर्मा एवं अहमदगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार त्यागी, कॉलेज के प्रधानाचार्य जय करण अंसल, प्रबंधिका राजेश्वती, उप प्रधानाचार्य विजय कुमार अंसल, सहायक अध्यापक सुनील पंवार द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालक विजय कुमार अंसल और विनोद द्वारा किया।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment