झिंझाना (शामली) : शहीद राजगुरु, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस कार्यक्रम को कस्बा ऊन की एक चौपाल में शहीद भगत सिंह युवा समिति द्वारा श्रद्धा भाव से मनाया गया। जिसमें पहले हवन का आयोजन तथा प्रसाद वितरण हुआ। और उसके बाद क्रांतिकारी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और शहीदों के बलिदान से कुछ सीख लेने की प्रेरणा दी।
शहीद भगत सिंह युवा समिति द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से आज रविवार को शहीद दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम ऊन कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित एक चौपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य आयोजक एवं शहीद भगत सिंह युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ऊन नगर पंचायत के सभासद दीपक कुमार ने कहा कि शहीदों के बल पर ही हम इस देश में खुली सांस ले रहे हैं। जबकि देश के नेता व सरकारी सिस्टम के लोग भ्रष्टाचार के माध्यम से देश को खोखला करने में लगे हैं। ऐसे में शहीदों का महत्व खत्म हो गया है उन्होंने ऊन नगर पंचायत के घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यदि हम देश के शहीदों का सम्मान करते हैं तो हमें भ्रष्टाचार और नशा आदि कई सामाजिक बुराइयों को खत्म करना होगा तभी उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।
इस मौके पर आगंतुक अतिथियों को शहीद भगत सिंह की तस्वीरें भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और 32 खाप के चौधरी शौकेंदर मलिक ने अपने संबोधन में शहीदों के सम्मान के साथ-साथ अपने माता-पिता की सेवा करने पर भी बल दिया। अतिथि एवं भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के शामली जिला अध्यक्ष चौ० कालेंदर मलिक ने कहा कि शहीदों के बलिदान की बदौलत ही हम खुले घूम रहे हैं। और उनके सम्मान में हमें इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए । उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा की।
मंच से पहले इस मौके पर हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान को आचार्य मानसिंह शास्त्री ने विधिपूर्वक संपन्न कराया। बाद में मान सिंह शास्त्री ने ही कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 32 खाप के चौधरी शौकिंदर ने की। जिसमें कई क्रांतिकारी व्यक्तियों ने अपना क्रांतिकारी विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में थानाभवन के पूर्व ब्लाक प्रमुख शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मिथुन सिरोही, शामली, लिलौन, बाबरी, पिन्ना, पिंडोरा, हुरमज पुर आदि कई स्थानों से मेहमान यहां पहुंचे थे और सभी को शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment