प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पूर्वाहन 10ः00 बजे स्थानीय इन्दिरा बाल भवन बिजनौर में तीन दिवसीय प्रर्दशनी मेले का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 




बिजनौर-25 मार्च, 2025-मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उधमशीलता विभाग, उ0प्र0 सरकार प्रभारी मंत्री बिजनौर श्री कपिल देव अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पूर्वाहन 10ः00 बजे स्थानीय इन्दिरा बाल भवन बिजनौर में तीन दिवसीय प्रर्दशनी मेले का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 


मा0 मंत्री जी ने कहा कि सेवा सुरक्षा और सुशासन की सरकार के आठ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इसमें बिजनौर सहित प्रदेश की जनता का व्यापक समर्थन भी मिला रहा है। इसके लिए उन्हें मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्य मंत्री जी के नेतृत्व व निर्देशन में जो कदम बढ़ाए उनका परिणाम है और आशा है कि उ0 प्र0 बहुत जल्द 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने वाला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 आठ वर्ष की इस यात्रा के दौरान देश के अंदर अर्थपुंज और अर्थशक्ति के रूप में भी उभरा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी एवं मुख्य मंत्री जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के साथ-साथ उ0प्र0 हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर है। 


मा0 राज्य मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के विकास के सिलसिलेवार आंकड़ों का व्याख्यान करते हुए इस तीन दिवसीय विकास मेले के उद्घाटन के अवसर पर सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी मिल रही है और उन्हें प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। यह कार्यक्रम सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा को रेखांकित करता है। 

मा0 राज्य मंत्री जी द्वारा प्रथम दिवस के अवसर पर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं पर आधारित लगी प्रदशर्नी एवं विभागों के लगे स्टॉलों का अवलोकन किया गया। तदोपरांत उन्होंने पुलिस वैन एवं बाईक को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कन्या जन्मोत्सव,स्वागत गीत, भव्य सांस्कृतिक कायर्क्रम भी प्रस्तुत किए गए। 

जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा स्वागत भाषण एवं कायर्क्रम की रूप रेखा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर महाकुंभ प्रयागराज एवं उप्र सरकार की आठ वर्ष की यात्रा की दो अलग-अलग लघु फिल्में भी दिखाई गयी। कार्यक्रम में मा0 राज्य मंत्री सहित मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। सूचना विभाग की ओर से तैयार की गयी पुस्तिका में सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया। मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के क्रम में मा0 राज्य मंत्री जी द्वारा बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किये गये। विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यों को प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र/डेमो चेक का वितरण भी किया गया।

तदोपरांत मा0 राज्य मंत्री जी द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इन्दिरा बाल भवन के चैस कल्ब हॉल में जनपद के पत्रकार बंधुओं से प्रेस वार्ता भी की गई 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप चौधरी, सदर विधायक श्रीमती सूची चौधरी, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह, सहित अन्य मा0 जन प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, जन सामान्य मौजूद थे।

@ SAMJHO BHARAT 

  NITIN CHAUHAN -7017912134


No comments:

Post a Comment