व्यापारियों के पक्ष में मैदान में उतरे भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी पर भारी पड़े साधू संत, जेल भेजें

शामली में व्यापारियों और साधु संतों के बीच मंदिर की जमीन के विवाद को  लेकर व्यापारियों की आवाज उठाने वाले भाजपा के

जिला मंत्री विवेक प्रेमी को आज शामली सदर कोतवाली पुलिस ने

जेल भेज दिया।

जेल जाते समय विवेक प्रेमी ने चिल्ला चिल्ला कर कहा कि वें झूठे मुकदमे से डरने वाले नहीं है

और ना ही अन्याय के सामने झुकेंगे । जेल जाने के बाद भी शामली की यह लड़ाई जारी रहेगी।विवेक प्रेमी व अन्य कई लोगों के खिलाफ नाथ संप्रदाय के साधु बाबा करण नाथ द्वारा गत

11 मार्च 2025 को दर्ज कराये गये मुकदमे में विवेक प्रेमी व 8 - 10 लोगों पर हथियार लहराने और जान से मारने आदि का आरोप था। इससे पहले आज शामली में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का जश्न मनाने के दौरान बतौर मुख्य

अतिथि पहुंचे प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक के सामने भी यह मामला भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाया था ।

जिसमें प्रशासन से वार्ता करने के बाद शामली सदर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

लोकेशन -शामली , शौकीन सिद्दीकी शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment