रोजेदार मुस्लिम 14 युवकों ने किया रक्तदान शहीद दिवस पर आयुष्मान हॉस्पिटल में विशाल शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान

कैराना । शहीद दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी व आयुष्मान हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का  रविवार को कस्बे के शामली रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजन किया गया।

विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत व स्थानीय भाजपा नेता फिरोज चौहान में संयुक्त रूप से फिरता काटकर किया। आयुष्मान हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल रक्तदान शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेते हुए कस्बे सहित क्षेत्र के रोजेदार मुस्लिम 14 युवकों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा उनके इस कार्य से न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह समुदाय के बीच सामाजिक सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि विशाल रक्तदान शिविर में कस्बा सहित क्षेत्र के हर धर्म के 70 लोगों ने शहीद दिवस पर रक्तदान किया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय भाजपा नेता फिरोज चौहान उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं को अपने हाथों से उपहार भेंट किए और उनके इस महान कार्य की प्रशंसा की। इसी ही मौके पर आयुष्मान हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित चौहान सहित समस्त स्टाफ ने दोनों अतिथियों को संवृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चौधरी संजीव प्रधान, डॉक्टर जुल्फिकार अली,डॉक्टर वसीम अंसारी, अमित चौहान 
डायरेक्टर - आयुष्मान हॉस्पिटल कैराना, मोहम्मद नदीम 
मैनेजर - आयुष्मान हॉस्पिटल कैराना, बिलाल अली रक्तदाता प्रेर, चौधरी वजाहत उर्फ अज्जू समाजसेवी, कुलदीप रक्तदाता प्रेरक, आबिद अंसारी रक्तदाता प्रेरक  सहित कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुलवेज आलम 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment