शासन के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष श्रीमती कुसुम व अधिशासी अधिकारी श्री देवकीनंदन आदेशानुसार आज दिनांक 08.03.2025 को नगर पंचायत बनत जनपद शामली में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 एवं स्वच्छ बसन्त प्रतियोगिता के अन्तर्गत कस्बे के मोहल्ला हकीकत नगर, गांधी नगर, पटेल नगर, दुर्गा पुरी व जवाहर नगर में सफाई अभियान चलाया गया तथा रैली निकाली गई जिसमें महिला कर्मचारियों को वेस्ट टू वंडर पार्क में ओम सिंह कश्यप लिपिक एवं महेंद्र सिंह सैनी ब्रांड एंबेसडर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा पौधा रोपण किया गया जिसमें समस्त सफाई कर्मचारियों व पम्प आपरेटरों को होली एवं रमजान माह पर्व पर पुर्ण रुप से सफाई करने एवं पानी समय से देने के निर्देश दिए गए तथा नगर वासियों से अपने त्यौहार सौहार्द व शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की गई जिनमें शिव कुमार गौतम, प्रवीण कुमार, देवेन्द्र, हर्ष कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहेरिपोर्टर शौकीन सिद्दीकी ,तल्हा मिर्जा ,शामली ,9760779879
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment