भारतीय किसान यूनियन का पैदल मार्च

 भारतीय किसान यूनियन दिल्ली देहरादून कॉरिडोर हाईवे पर कट को लेकर सालों से चल रही मांग को लेकर  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं गौरव टिकैत भज्जू कट से लेकर

कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला , कहना है कि दिल्ली देहरादून कॉरिडोर पर भज्जू गांव के पास एक कट की आवश्यकता है जो कि लोगों को राहत का काम करेगी

लेकिन सरकार द्वारा भज्जू गांव के पास कट नहीं दिया जा रहा है जो कि हम लेकर रहेंगे जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा !दरअसल आपको बता दे मामला जनपद

शामली के दिल्ली देहरादून कॉरिडोर पर भज्जू, गांव के पास एक कट की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लगभग 1 साल से धरना दे रहे हैं

उनकी मांग ना पूरी होने पर आज भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत वह गौरव टिकैत किसानों के साथ भजजू कट से और शामली कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला

,इस‌ दौरान किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार को सोचना चाहिए और कट दे देना चाहिए नहीं तो हम कट लेकर रहेंगे

अब सरकार को तय करना है कि भज्जू गांव में कट दे या ना दे लेकिन आज हम पैदल मार्च निकाल रहे हैं

और डीएम शामली अरविंद कुमार को एक ज्ञापन देंगे और अपनी मांगों को रखेंगे कट देने में उन्हें क्या परेशानी है जब लोगों को राहत मिलेगी और यही से ही दिल्ली

देहरादून लोगों को जाने में सुविधा रहेगी फिर कट क्यों नहीं दे रहे हैं किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं

और कट लेकर रहेंगे कई बार अधिकारियों से वार्ता भी हुई दिल्ली दिल्ली के अधिकारियों ने कोई

भी जवाब सही नहीं दिया और किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है रात दिन धरना दिया जा रहा है लेकिन सरकार है कि सुनने के लिए तैयार नहीं है

इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे। रिपोर्टर शौकीन सिद्दीकी/तल्हा मिर्जा शामली 9760779879
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment