हमलावरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की।


शहर के कैराना रोड स्थित प्लाट पर कब्जे को लेकर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे लोगों ने प्लाट मालिकों के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद भगदड मच गई। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन प्लाट मालिकों ने दर्जनों व्यापारियों को साथ लेकर कोतवाली पुलिस को घेराव कर जमकर हंगामा किया। उन्होने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से तीखी झडप की। इस दौरान व्यापारी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज न होने तक दरा बिछाकर धरने पर बैठ गए।

शहर के गगन विहार निवासी राजीव गर्ग पुत्र रविन्द्र गर्ग ने पुलिस को बताया कि उसने शान्तिकेयर हॉस्प्टिल कैराना रोड शामली के पीछे एक प्लाट वर्ष 2012 में खरीदा था जिसका उपनिबन्धक शामली के यहाँ रजिस्ट्री हुई है। प्लाट की घेराबन्दी भी कर रखी है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे जेसीबी मशीन व अन्य मशीनरी उपकरण ले जाकर प्लाट को बिस्मार कर रहे थे। सूचना पर भाई रजत गर्ग, अंकित गर्ग पहुंचे और उन्होने जेसीबी व अन्य टैक्टर मशीन को रोकने का प्रयास किया तो

वहाँ पर उक्त भीड ने जिनमें संजीव सैनी पुत्र महावीर सैनी, प्रवीण, वीरेन्द्र वकील व अन्य काफी लोगों ने ईंट पत्थरो व लाठी डण्डों से मारपीट शुरू कर दी जिसमें रजत गर्ग व अंकित गर्ग के सिर, कमर, पैर में गंभीर चोटे आई है।वही दूसरी ओर सूचना पाकर शहर

कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और झगडा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन इस बीच राजीव गर्ग दर्जनों व्यापारियों जिसमें पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, मानस संगल, अनिल गोयल के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाली पुलिस को घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होने कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने हिरासत में लिए गए लोगों पर हमले का भी प्रयाय, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वह विफल रहे। बाद में व्यापारी शहर कोतवाली में दरा बिछाकर धरने पर बैठ गए।

उन्होने हमलावरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। वही दूसरी ओर संजीव सैनी ने बताया कि उसका एक भाई दिमागी रूप से दिव्यांग था, जिसको बहला फुसलाकर उक्त लोगों ने बैनामा कराया है और अवैध कब्जा कर रखा है। पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। रिपोर्टर ,शौकीन सिद्दीकी, ताल्हा मिर्जा शामली 9760779879
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment