शामली 17 फरवरी 2025 दोपहर 2:00 बजे राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिनांक 15 फरवरी 2025 को ट्रेन में चढ़ते हुए हुई भगदड़ में महिलाओं पुरुष बच्चों सहित 18 लोगों की हुई मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया इससे पूर्व भी प्रयागराज में हुई भगदड़ में 30 लोग की मृत्यु एवं काफी संख्या में लोग घायल हो गए थे दोनों घटना हृदय विदार्क हुई दोनों घटना ओ पर गहरा दुख व्यक्त किया और दुख व्यक्त करते हुए दीविगत आत्मा ओ की शांति के लिए 2 मिनट का मौन करके परमपिता परमेश्वर से दिव्यगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और गंगा में आस्था की स्नान करने करोड़ों की संख्या में लोग जा रहे हैं और प्रयागराज में कुंभ मेले का सरकार द्वारा जोरों शोरों से प्रचार किया गया इस प्रकार से लाखों लोग जगह-जगह से अपने स्टेशनों से भारी संख्या में जा रहे हैं इस प्रकार से व्यवस्था की जानी चाहिए थी जिससे यह अनहोनी घटना ना हो सके अरविंद झंझोट ने सरकार से निवेदन किया है जिस प्रकार से आस्थावान करोड़ों की संख्या में पवित्र गंगा में स्नान करने जा रहे हैं इस प्रकार से उनकी व्यवस्था की योजना बना करके उनकी सुरक्षा की व्यवस्था किए जाने की मांग की है उक्त अवसर पर नंदू प्रसाद वाल्मीकि धूम सिंह वाल्मीकि चंडीगढ़ सतीश कुमार वाल्मीकि खानपुर जलालाबाद विनोद प्रधान बंदरखा चौधरी सत्येंद्र कूड़ाना आदि शामिल रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment