गन्ना किसानों ने गन्ना समिति कार्यालय पर गन्ना समिति सचिव का किया घेराव-गन्ना भुगतान होने तक अन्य मिल का पर्ची इन्टेंड जारी करने की मांग

-मोर माजरा गांव की महिला किसान ने गन्ना भुगतान अन्य के खाते मे जाने के बाद चार माह से बार बार समिति कार्यालय आने के बावजूद गन्ना भुगतान उसके खाते मे न आने के आरोप पर किसानों ने किया हगांमा 

शामली थानाभवन।भाकियू व किसान संघ के तत्वाधान मे किसानो ने गन्ना समिति कार्यालय पंहुच गन्ना समिति सचिव का कार्यालय मे घेराव करते हुंऐ बजाज हिन्दुस्थान शूगर मिल पर विक्रय की गई चीनी के 85 प्रतिशत भुगतान गन्ना किसानो को करने की मांग की किसानो का कहना था जब तक भुगतान नही होता तक तक इस मिल के गन्ना इंडैन्ट जारी नही किये जाये अन्य मिल के इण्डैंट जारी करे किसान वही गन्ना डालेगा किसानो की बात सुन गन्ना सचिव ने उच्चधिकारिये से वार्ता कर समस्या के समाधान के लिये दो दिन का समय मांगा सोमवार को भाकियू जिला महासचिव धीरज राणा व किसान संघ के जिलाध्यक्ष बबलू राणा के नेतृत्व मे किसानो का प्रतिनिधी मण्डल गन्ना समिति कार्यालय मे गन्ना समिति सचिव भाष्कर राजवंशी से मिला प्रतिनिधी मण्डल ने मांग कि नियमानुसार बजाज शूगर मिल ने जितनी चीनी विक्रय की है उसका 85 प्रतिशत भुगतान गन्ना किसानो के किया जाये लेकिन मिल ऐसा नही कर रहा है मिल ने अभी तक पन्द्रह दिन का गन्ना भुगतान किया है किसान आर्थिक रुप से टूट गया है घर परिवार चलाना भारी हो गया था घेराव के बीच थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा निवासी महिला किसान ममता पत्नि राजेन्द्र ने पहुच बताया उसका विगत वर्ष का गन्ना भुगतान चार माह पूर्व उसके बेटे के खाते मे न आकर किसी अन्य के खाते मे चला गया महिला का आरोप था चार माह से वह धक्के खा खा कर परेशान हो गई है महिला की बात सुन किसानों ने हगांमा कर दिया गन्ना सचिव के दो दिन मे महिला के खाते मे पैसा वापस आने के आश्वासन पर हगांमा शांत हुआ। भाकियू के जिला महासचिव धीरज राणा ने सोमवार से ही बजाज शूगर मिल के पर्ची इंडैण्ट जारी न करने की मांग करते हुऐ चेतावनी दी किसान बजाज मिल पर गन्ना नही देगे अन्य मिल का इण्ड़ैण्ट जारी किया जाये तथा किसानों का नवम्बर दिसम्बर का पूरा भुगतान कराया जाये गन्ना समिति सचिव भाष्कर राजवशीं ने किसानों की सभी मांगो को सुन दो दिन का समय जिला गन्नाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने के आश्वासन पर घेराव समाप्त हुआ इस अवसर पर देवेन्द्र राणा हरेन्द्र राणा बबलू राणा लाल्ला ठाकुर मदन सिंह रोड़ देवेन्द्र चौधरी राजेश सैनी चौधरी विरेन्द्र आदि उपस्थित रहे उधर मिल के गन्ना महाप्रवन्धक लेखपाल सिंह ने बताया बीस नवम्बर तक का भुगतान सोमवार को कर दिया गया है तथा गन्ना इण्डेण्ट भी जारी किया जा चुका है। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment