कैराना क्षेत्र के ग्राम पंजीठ स्थित जामिया रहमतुल उलूम में आयोजित वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मदरसा नाजिम तालीमात कारी इफ्तिखार साहब ने किया।
मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे मौलवी तहसीन साहब उस्ताद जामिया बदरुल उलूम गढ़ी दौलत ने कहा कि आज के दौर में तालीम अत्यंत जरूरी है। तालीम के बिना इन्सान को अपने अधिकारों व कर्तव्यों का ज्ञान नही हो पाता। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी तालीम देना शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है। मौलाना फहीम ने कहा अच्छी तालीम हासिल करके ही बच्चे देश व समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है।
इस अवसर पर जामिया हाज़ा के मोहतमिम हाफिज कारी मु.फारूक साहब द्वारा आने वाले लोगों का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान कारी मुरसलीन साहब,मुबारिक अली,म॓हराब अहमद,मुबारक मास्टर,साजिद मास्टर,कारी असजद,कारी तसव्वर,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment