शामली में नहीं दिख रहा है साप्ताहिक बंदी का असर, व्यापारियों ने नहीं की है दुकान बंद , श्रम विभाग नहीं कर रहा है कोई भी कार्रवाई , सोया हुआ है कुंभकरण की नींद

शामली में रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी का हर मार्केट में करीब सैकड़ों व्यापारियों ने जमकर उल्लंघन करते हुए नियम कानूनो को  हवा में  उठाया है वह सुबह से लेकर शाम तक सभी दुकानें खुली रही जबकि श्रम विभाग अधिकारी  सोते रहे कुंभकरण की नींद  मामला जनपद शामली की सिटी शामली का है

जहां पर रविवार को बंदी होने के बाद व्यापारियों के चालान काटने का जुम्मा श्रम विभाग के द्वारा सप्ताह एक बंदे पर कार्रवाई होती है लेकिन आज रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण जिले में

फिर भी हर तरफ व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान खोली है और चंद् व्यापारियों खुलेआम श्रम विभाग के नियम कानून की धज्जियां उठा रहे हैं

एक और जहां में दुकान खोलते हैं तो वहीं अपने-अपने दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों को भी बुला लेते हैं वहीं जहां अगर कारीगर शिकायत करते हैं तो उनकी नौकरी तक  छीन लेते हैं

  श्रम विभाग नहीं करता है किसी भी दुकान पर कोई भी कार्रवाई, अब बिना शिकायत तो श्रम विभाग किसी दुकान पर कार्रवाई नहीं

करते हैं जबकि श्रम विभाग के नियमों के अनुसार आज के दिन बंदी का समय था लेकिन इन पर कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा है

और अब देखना है कि जिस तरीके से खुलेआम श्रम विभाग के नियम कानून की धज्जियां उठा रहे हैं विभाग इन पर कार्रवाई करेगा तो

कब करेगा, समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 
8010884848

No comments:

Post a Comment