मार्च का महीना आते ही हर कोई होली की राह तकने लगता है। रंगों का त्योहार होली का खुमार हर किसी के सर चढ़कर बोलता है। हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने वाला यह त्योहार अपने रंग भरे अंदाज के लिए मशहूर है। रंगों के इस त्योहार में जहां हर तरफ रंगीन नजारा देखने को मिलता है तो वहीं लोगों के बीच में जश्न का माहौल होता है। ऐसे में होली के इस जश्न को पूरा करने के लिए लोग अक्सर बार मे जश्न बनाना पसंद करते हैं। होली के नजदीक जहां सभी लोग रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त रहते हैं वहीं साहिल सोंधी हैंगओवर नाइट्स की शानदार पार्टी की तैयारी मे व्यस्त रहते हैं।
आपको बता दे साहिल सोंधी की होली पार्टी का थीम प्री होली पार्टी दिया गया है। साथ इसमे ड्रेस कोड ब्लैक एंड ब्लू रखा गया है। साहिल की इस होली पार्टी में आपको तरह तरह के स्वादिष्ट होली स्नैक्स, रंग बिरंगे गुलाल, ब्रांडेड ड्रिंक्स आपको कम बजट में मिलने वाला हैं। साहिल की होली पार्टी में साहिल सोंधी ने सिंगर को भी खास न्यौता देने वाले हैं। पंजाबी सिंगर और ढ़ोल अपने पंजाबी होली गीत से दिल्ली वालों का मनमोह लेंगे। आपको बता दे साहिल सोंधी की पार्टी 13 मार्च साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में शाम 4 बजे रखी गयी है। बॉलीवुड का मशहूर गीत बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी गीत तो आपने जरूर सुना होगा इसी गीत को यादगार बनाने के लिए पार्टी किंग साहिल सोंधी ने दिल्ली वालों को दीवाना कर देने वाली सेलेब्रिटी, मॉडल, ग्लैमर को न्योता दिया हैं। साहिल की इस पार्टी में आपको पेज 3 मॉडल के साथ पार्टी करने का मौका मिल सकता हैं। अगर आप भी साहिल सोंधी की होली पार्टी में शिरकत करना चाहते हैं तो तुरंत साहिल सोंधी के हैंगओवर नाइट्स फेस बुक पेज पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment