बिडौली/शामली। बिडौली सादात में इमाम मोहम्मद बाकिर की यौमे पैदाइश पर रात्रि में इमाम बारगाह में महफिल का आयोजन किया गया। महफिल में शायरों ने इमाम बाकिर की शान में अपने कलाम पेश किए।
बृहस्पतिवार की रात्रि में इमाम बारगाह में सय्यद फजल अली के संयोजन में महफिल का आयोजन किया गया। इमाम बारगाह में अलम उठाकर लोगों ने दुआ खानी की गई। महफिल को खिताब करते हुए सय्यद वसी हैदर ने इमाम मोहम्मद बाकिर अलैहिस्सलाम की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सय्यद कमर अब्बास, सय्यद फजल अली, सलीम शाह, सय्यद नियाज हैदर, सय्यद सज्जाद मेहदी, कासिम शाह, मोहम्मद अब्बास, सय्यद आफताब मेहदी, सय्यद मिन्हाल मेहदी, सय्यद मेहताब मेहदी, कादिर अली, नासिर अली, अली जोन, रेहान हैदर, आबिद हुसैन, आगाज़ रज़ा आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment