बिडौली। प्रदेश सरकार ने 15 दिसंबर से बिजली के बकाया उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। योजना में 30 दिसंबर तक बकाए पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने एकमुश्त समाधान के बारे मे विस्तार से बताया।
प्रदेश सरकार के ऊर्जा निगम द्वारा बिजली के बकायादार उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश में 15 दिसम्बर से लागू की जाने वाली एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार के लिए ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी ने विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपभोक्ताओं को जागरूक करने की अपील करते हुए उनके बकाया बिल जमा करवाने का अनुरोध किया। बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने उपकेंद्र केरटू के कर्मचारियों ने गांव बिडौली सादात, म्यान कस्बा, काला माजरा आदि गांवों में पहुंचकर ग्राम वासियों को सरकार की बिजली बिल के बकायदारो के लिए एक मुश्त समाधान योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा की 30 दिसंबर 2024 तक के बकाए पर ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। योजना को तीन चरणों में घरेलू वाणिज्य व नलकूप सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए लागू किया गया है। दूसरे चरण में 80 प्रतिशत व तीसरे चरण में ब्याज में 70 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, जबकि बकायदारों को किस्तों में भी पैसा जमा करने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन उसमें ब्याज की राशि पर कम लाभ दिया जायेगा। बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि लोगों को कस्बे में लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर भी जागरूक किया जायेगा। साथ ही गांव में चोराहों पर योजना के पोस्टर लगाए जा रहे हैं व लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए पम्पलेट भी बांटे जा रहे हैं। जागरूक करने वालों में बाबूराम, बबलू कुमार, प्रमोद कुमार, मोहर्रम अली, सय्यद वसी हैदर आदि रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment