पूर्व प्रधान के प्रार्थना पर बस स्टॉप के आदेश हुए जारी।

बिड़ौली। क्षेत्र के गांव बिडौली सादात पर यात्री प्रतीक्षालय पर प्रार्थना पर बस स्टॉप को परिवहन विभाग के आदेश बैनर लगाया गया। ग्रामीणों में खुशी की लहर है। 
      मंगलवार को पूर्व प्रधान अच्छू मियां ने बताया गया कि बिडौली सादात यात्री प्रतीक्षालय पर रोडवेज बस नहीं रुका करती थी। अच्छू मिया  के द्वारा एक प्रार्थना पत्र उत्तर प्रदेश परिवहन शामली डिपो पर दिया था। परिवहन विभाग ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। परिवहन निगम शामली डिपो के आदेश पर बस स्टॉप  पर रोडवेज बस रुकना शुरू हो गई हैं, इसी को लेकर ग्राम वासियों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने प्रार्थना पर बस स्टॉप का बैनर भी लगा दिया है। इस मौके पर इकबाल, पूर्व बीडीसी गुड्डू, सहजाद, जिला अध्यक्ष हाफिज इनाम, पाली, गय्यूर, आदि ने हरियाणा और यूपी की बसों को रुकवाकर बस स्टॉप के बारे में अवगत कराया।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment