बिड़ौली। बिडौली सादात में चार दिन पूर्व विधुत ट्रांसफार्मर खराब हो था। जिसे ऊर्जा निगम ने चार दिन बाद बदला। तब ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली। बिजली न आने से ग्राम वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था
मंगलवार को गांव बिडौली सादात में तालाब के किनारे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा है, जो चार दिन पहले शॉर्ट सर्किट होने से खराब गया था। यह ट्रांसफार्मर महबूब प्रधान, हाफिज इनाम जिला अध्यक्ष शामली, ग्राम वासियों की सहयोग मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा बदला गया। बिजली चालू होने से ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment