झिंझाना। पल्स पोलियों अभियान के तहत सीएमओ शामली अनिल कुमार ने घर घर पोलियों ड्रॉप पिला रही स्वास्थ्य टीम का औचक निरक्षण किया। दो बूंद हर बार, पोलियों पर जीत रहे बरकरार के नारे के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने घर घर जाकर लगन से नौनिहालों को दो बूंद पिलाई।
सोमवार को पल्स पोलियों अभियान के बारे में थाना क्षेत्र के गांव गांव में चलाए जा रहे अभियान के तहत शामली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार ने चिकित्सा प्रभारी डा तरुण चौधरी के साथ अभियान में लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य को मौके पर जाकर परखा। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो ग्रस्त बच्चे पाए गए। उसी के देखते हुए भारत ने एक बार से फिर पोलियों की दवा जीरों से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि हमारे लिए खुशी की बात है कि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन पोलियों से ग्रस्त कुछ देशों में अभी भी बच्चे मिल रहे हैं। इसी बात के लिए सतर्कता को देखते हुए को यह वायरस हमारे देश में फिर से न लौट सके अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चुक न होने दे। पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान करें। औचक निरीक्षण टीम में बीपीएम शकील अहमद, बीसीपीएम नवीन पथिक भी शामिल रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment