मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सेक्टर 4 माधवपुरम में दीपक से लगी आग

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी माधवपुरम चौकी क्षेत्र के सेक्टर 4 में दीपक से मकान में भीषण आग लग गई जहां मकान का सारा सामान जलकर राख हो गया

आग लगने की सूचना पर माधवपुरम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी तभी दमकल विभाग की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक मकान में रखा सामान राख बनाकर खाक हो चुका था

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर 4 अनिता पति विजय अपने मकान में रहते हैं नीचे की मंजिल मे परिवार रहता है अनिता ने बताया सुबह पूजा की थी दीपक जलाया था जो चूहे ने दीपक को गिरा दिया था

जिससे मकान में आग लग गई आग लगने से रखा समान भी जलकर राख हो गया वहीं मकान में रखे प्रॉपर्टी के पेपर जलकर राख हो गए

वही आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और घंटे की मस्कट के बाद आग पर  काबू पाया लेकिन तब तक मकान में रखा सामान जल कर राख हो चुका था आए (मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment