कब्रिस्तान को जाने वाले रास्ते को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन नहीं समाधान दो- अशवनी शर्मा , ग्रामीणों का प्रदर्शन कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

बिडोली , झिंझाना :  गांव सींगरा के ग्रामीणों व कांग्रेसीयों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सोंपते हुए कहा कि साहब समाधान चाहिए आश्वासन नहीं। बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि गांव सींगरा में कब्रिस्तान को जाने वाली चकरोड पर गांव के ही कुछ किसानों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर चकरोड को अपने खेतों में मिलाया हुआ है। अशवनी शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में स्थानीय प्रशासन मोन है। कई बार अवगत कराने के बाद भी आश्वासन मिला समाधान नहीं। प्रदेश सरकार के कब्जा मुक्त सार्वजनिक भूमि अभियान को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजपाल गुर्जर ने कहा कि कब्रिस्तान को जाने वाली चकरोड को कब्जा मुक्त नहीं कराये जाने की दशा में आंदोलन को बाध्य होंगे। इसके लिए हिंदू समाज अग्रणी भूमिका निभाने का काम करेगा।गोरतलब हो कि 
कैराना तहसील क्षेत्र के गांव सींगरा में खसरा नं 522 व 529 में कब्रिस्तान दर्ज है। ग्रामीणों का आरोप है कि कब्रिस्तान की भूमि मौके पर कम है तथा कब्रिस्तान तक जाने वाली चकरोड पर सी सी निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बीच में लगभग दस मीटर तक उक्त चकरोड को कब्रिस्तान के समीप किसानों के द्वारा अपने खेतों में मिलाया हुआ है। कब्रिस्तान तक आने जाने के लिए खेतों से होकर गुजरना पड़ता है।ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में निवर्तमान जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह सहित, एसडीएम स्वप्निल यादव व तहसीलदार कैराना को कई बार मिलकर प्रार्थना पत्र देने के उपरांत भी समाधान नहीं हो सका। मामले को लेकर पिछले माह ग्रामीणों के द्वारा गांव में ही धरना-प्रदर्शन किया गया था मामले की सूचना पर तहसीलदार कैराना धरना स्थल पर पहुंचे थे

उन्होंने पंद्रह दिनों में समाधान कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक माह बीतने के बाद भी समाधान नहीं कराया गया। कांग्रेसियों के द्वारा कार्यवाही नहीं होने की दशा में आमरण-अनशन  की चैतावनी दी गई है। इस दौरान  कांग्रेस के यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा), यूवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह (गोल्डी), वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजपाल गुर्जर,यूवा जिला उपाध्यक्ष अशवनी कौशिक (हथछोया)जिला महासचिव नासिर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष योगेश भारद्वाज,संदीप शर्मा, पुनीत शर्मा, कैराना विधानसभा अध्यक्ष शुभम शर्मा, यूवा नेता ज़ुबैर चोधरी,जिला सचिव रिजवान मंसूरी, विपिन गुर्जर,आजम मंसूरी, साजेब, ओसामा , बादी,साजिद, आरिफ,नफीस , जिंदा हसन, नौशाद गुर्जर,नूरहसन, फुरकान ,आसिफ आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment