बिडोली/झिंझाना। जिला स्तरीय स्वाटे खेल संगठन से फ्रेंच बॉक्सिंग में सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल पिंडोरा की टीम के 10 खिलाड़ियों में से आठ ने गोल्ड तथा ने दो खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय तथा परिवार का गौरव बढ़ाया।
रविवार देर रात तक चले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे विद्यालय की टीम ने 10 में से आठ स्वर्ण पदक हर्षित, मोहम्मद उवैस, वेदांश, तंजीम, रुद्र, मीत, समर ने तथा दो रजत पदक अबीर, नैतिक ने जीतकर परचम लहराया।
इन सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेफरी सौरभ नैन तथा अभी हाल ही में कांस्य पदक जीतकर कंबोडिया से लौटे आदित्य भाल खेल संयोजक अरुण कुमार वह खेल स्पर्धा के जिला अध्यक्ष मोनू कुमार ने सभी विजेताओं को जिला स्तरीय प्रमाण पत्र वह पदक देकर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार तोमर व प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी ने सभी छात्रों को बधाई दी व खेल प्रतियोगिता मे उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment