बिडोली/झिंझाना : क्षेत्र के गांव खानपुर कलां में ब्रस्पतिवार देर रात किसान एकता केंद्र एवं मजदूर सहायता समिति द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 सितंबर को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन गांव खानपुर कला द्वारा किया जाएगा इस दौरान पंचायत में महिलाओं सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे । मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में स्मार्ट मीटर का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया। और निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। इसके लिए चाहे किसी भी तरह की लड़ाई आंदोलन या धरना प्रदर्शन करना पड़े विद्युत विभाग के द्वारा लगातार आम आदमी का शोषण किया जा रहा है। रात दिन विद्युत विभाग के द्वारा छापामारी के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती। पंचायत में निर्णय लिया गया क्या आगामी 28 सितंबर को सभी ग्रामीण अपने वाहनों के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर एक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने, कनेक्शन काटने और बिजली के निजीकरण के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर आवाज उठाएंगे पंजाब की तर्ज पर घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट और ट्यूबवेल के कनेक्शन को पूरी तरह बिल मुक्त करने की माँग को लेकर किसानों- मजदूरों की सभा हुई। सभा में इन माँगो के लिए 28 सितंबर को जिला शामली के DM दफ्तर पर प्रदर्शन और ज्ञापन देने का फैसला किया गया। सभा मे राजा,प्रीतम सिंह पूर्व जिला पंचायत, विनोद कुमार सन्नीमास्टर,भूपेन्द्र,बारू,राजपाल,रामसेवक,रामचरण,रवि कुमार,कमल,विकाश पुन्नालाल, विमल,विक्की, राजवीर,मनोज, भरतलाल आदि लोगो ने बढ़ चढ़कर पंचायत में हिस्सा लिया ।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment