रूद्र इंटरनेशनल स्कूल मवाना में नॉर्थ जोन वन ताइक्वांडो बॉयज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जोन के लगभग 180 स्कूल और लगभग 1800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 5 दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पक्की की। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई की और से आब्जर्वर की भूमिका में अजय यादव मौजूद रहे। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ ही ओवरऑल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीन कुमार क्रिकेटर मौजूद रहे एवं उन्होंने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवानी सिंह ने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयोजक अब्दुल मोबिन खान व अंकुर सिंह सैनी, योगेंद्र कुमार, इंदू, करण माहेश्वरी, और सह आयोजक अमित सूद, लक्ष्मीकांत, मुकुल आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment