कैराना(शामली)।कस्बे में बिना किसी डिग्री व रजिस्ट्रेशन के एक झोलाछाप डॉक्टर सामान्य एक्स-रे की रिपोर्ट को भी बताया हड्डी टूटी हुई जबकि मरीज के अनुसार हाथ में मामूली चोट थी जिसके उपचार के लिए कैराना में एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर उपचार के लिए गया जहां पर झोलाछाप डॉक्टर ने मेरे बाएं हाथ का एक्स-रे किया और एक्स रे के 1450 रुपए ऐंठ लिए बोला गया हाथ की हड्डी टूटी हुई आई है व मांस भी फटा हुआ है। पैसे ऐंठने के लिए झोलाछाप डॉक्टर ने मेरे हाथ पर प्लास्टर कर दिया और कहा गया कि यह प्लास्टर आपके हाथ पर 20 दिन तक रहेगा। 4-5 दिन बाद मैंने यह रिपोर्ट एक एमबीबीएस डॉक्टर ऑर्थोपैडिक्स विशेषज्ञ को दिखाई और जब उसने झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किया गया एक्स-रे देखा तो उसने कहा कि यह रिपोर्ट सामान्य है, न तो आपका हाथ टूटा है और न ही मांस फटा है डॉक्टर द्वारा बताया गया कि रिपोर्ट सामान्य है तो यह प्लास्टर किस मूर्ख ने किया है। मैंने यह बात झोलाछाप डॉक्टर को बताई तो वह अपनी गलती मानने लगा। इस झोलाछाप डॉक्टर के पास न तो कोई डिग्री है, न ही एक्स-रे मशीन का कोई लाइसेंस है, न ही इसके क्लीनिक का कोई नाम है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है, फिर भी यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कोई एक्शन नही लेता स्थानीय लोगों के अनुसार फर्जी डॉक्टर रोजाना 40-50 मरीजों को देखता है और उनको महंगी-महंगी दवाइयां देता है और गरीब लोगों को झूठी एक्स-रे रिपोर्ट बताकर ठगता है। पीड़ित के पास फर्जी डॉक्टर की रिकॉर्डिंग इसके क्लीनिक का वीडियो भी है। ऐसे में देखना है कि स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्ण की नींद से कब जागता है और ऐसे डॉक्टरो पर कब कार्यवाही करता है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment