सहकारी समिति के चुनाव में पावटी कला से राजकुमार, भूरा से मुस्तफा व रामडा से उमरदीन सभापति पद पर निवार्चित घोषित किए गये। शुक्रवार को रामडा, भूरा व पावटी कला सहकारी समिति के सभापति व उपसभापति पद पर चुनाव कराये गये। रामडा सहकारी समिति पर उमरदीन 5 मत लेकर सभापति निवार्चित घोषित किए गये, जबकि वस्थ रचना को केवल 4 मत ही मिले। उपसभापति रना पद पर अजय कुमार मवी निवार्चित घोषित जना किए गये। इससे एक दिन पहले संचालक सर पद पर रमेश चन्द मवी निवार्चित घोषित डा. किए गये, जबकि रचना, जमशेद अली, उमरदीन, इरफान, सविता, वसीम व अजय वरी, कुमार निर्विरोध निवार्चित हुए। साथ ही संजय रामडा संचालक पद पर मनोनीत किए गये। भूरा सहकारी समिति पर सभापति पद पर मुस्तफा व उपसभापति पद पर अशफाक निर्विरोध निवार्चित हुए, जबकि एक दिन पहले संचालक पद पर मुस्तफा, हारूण न पहले संचालक पद पर मतदान के बाद निवार्चित घेषित किए गये थे, जबकि सतपाल, मंगल शर्मा, संजय, अशफाक, राजेन्द्र व दीपक निर्विरोध निवार्चित घोषित किए गये थे। पावटी कला सहकारी समिति पर सजकुमार सभापति व साबरीन उपसभापति पद पर निर्विरोध निवार्चित किए गये, जबकि एक दिन पहले आनन्दवीर, गुलाब सिंह, राजकुमार, निवार्चित हुए थे। वहीं तीनों सहकारी साबरीन, परमजीत कौर, रूफल, सारिक, समितियों के पदाधिकारियों को निर्वाचन रमेश व रामनिवास संचालक पद पर अधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्र दिए गये।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment