मेरठ राकेश टिकैत बोले देश की तुलना कोरिया से की, , यही लोकतंत्र तो कोरिया और तानाशाहों की राजधानी है, चुनाव कोरिया में होता है और सामने पर्चा भरने वाला नहीं होता, सिंगल पर्चा भरा जाता है और वही जीत जाता है, देश में चुनाव नहीं हैं, सत्तारूढ़ पार्टी अपने लोगों को जिताने का सरल तरीका खोज रही है, बांग्लादेश की पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना का नाम लिए बिना की टिप्पणी, बोले...बांग्लादेश की बुआ हैं वो पता नहीं कहां चली गई, यूपी विधानसभा चुनाव में भी धांधली का लगाया आरोप, बोले..115 सीट ऑरिजनल जीते, 140 फर्जी तरीके से, लेकिन कहेगा कौन, सरकार के खिलाफ बोलना देश के खिलाफ बोलने जैसा है,
तिरूपति प्रसाद विवाद पर बोले, अब बहुत सारी चीज चलेंगी, हिंदू मुस्लिम पर लेकर जाएंगे और प्रसाद भी लेकर आएंगे, विकास के मुद्दे पर वोट नहीं मिला खूब ढ़िढोरा पीटा, हरियाणा चुनाव पर बोले, वहां बीजेपी वालों की सुताई हो रही है, तीन तारीख में वो फ्री हो जाएंगे, वो लाठी डंडे और काले झंडे पीछे ले रहें हैं और नेता बीजेपी के आगे-आगे हैं, कोरिया लिबरल है और बांग्लादेश ताजा ताजा है,(मनीष सिंह संवादाता)
तिरूपति प्रसाद विवाद पर बोले, अब बहुत सारी चीज चलेंगी, हिंदू मुस्लिम पर लेकर जाएंगे और प्रसाद भी लेकर आएंगे, विकास के मुद्दे पर वोट नहीं मिला खूब ढ़िढोरा पीटा, हरियाणा चुनाव पर बोले, वहां बीजेपी वालों की सुताई हो रही है, तीन तारीख में वो फ्री हो जाएंगे, वो लाठी डंडे और काले झंडे पीछे ले रहें हैं और नेता बीजेपी के आगे-आगे हैं, कोरिया लिबरल है और बांग्लादेश ताजा ताजा है,(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment