विधुत पोल टूटा बिजली आपूर्ति हुई बाधित

बिडौली/झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे स्थित अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल टूट गया जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जिसमे कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया कि
रविवार मध्य रात्रि में क्षेत्र के विधुत उपकेन्द्र केरटू मेरठ करनाल हाईवे स्थित काला माजरा के निकट पंवार ढाबा पर ट्रांसफार्मर का जोड़ा लगा है जिसमें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ट्रांसफार्मर का जोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जिसको ग्राम वासियों की सहायता से बिजली उपकेंद्र केरटू पर सूचना दी गई जिसको आनन फ़ानन में संविदा कर्मी की सहायता से दुरुस्त कराया गया और बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी गई। कार्ये में विजेंद्र कुमार संविदा कर्मी, प्रमोद कुमार संविदा कर्मी, बिट्टू कुमार संविदा कर्मी, हाफिज मोहम्मद इनाम जिला अध्यक्ष, हुसैन अब्बास शाह, मीसम ज़ैदी आदि का सहयोग रहा।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment