झिंझाना। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरैशी ने बिडौली बस स्टैंड स्थित हमदान क्रोकरी शॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर कस्बे के सभ्रांत लोग मौजूद रहे।मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार
रविवार को बिडौली बस स्टैंड स्थित हाजी युनुस के पुत्र द्वारा हमदान क्रोकरी सेंटर का आगाज किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरैशी ने क्रोकरी शॉप का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कस्बे में अब तक कोई अच्छा गिफ्ट तथा क्रोकरी का कोई बड़ा शोरूम नहीं था। अब कस्बेवादियो की जरूरत का सभी समान यही मिल जाया करेगा।हमदान क्रोकरी शोरूम खुलने से कस्बे की यह कमी भी दूर हो गई है। इस मौके पर मदरसा नूरिया के मोहतमिम कारी वकील, मास्टर अशरफ अंसारी हाजी इलियास यूसुफ कुरेशी फाजिल कुरेशी हाजी इस्तखार कुरेशी पूर्व सभासद नवाब कुरेशी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment