थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पीरखेड़ा निवासी गौरव शामली के मुंडेट में फर्नीचर आदि का शोरूम खुला हुआ था।
आरोप है कि पीरखेड़े गांव का ही निवासी गण लक्की व अर्पित पुत्र गण जितेंद्र चौधरी ने शोरूम से घर का कुछ सामान उधार लिया था।
जिसका डेढ़ लाख रूपया उधार बताया गया है। गौरव का आरोप है कि इन लोगों से पैसे मांगे तो इन्होंने दबंगता दिखाते हुए पहले तो घर में
घुसकर गर्भवती पत्नी पूजा के साथ मारपीट की, और उधार वापस मांगने पर आपत्ति व्यक्त की।
जिससे उसकी हालत बिगड़ी और फिर कुछ समय बाद दुकान से वापस आते हुए गौरव की पिटाई की। आप है कि स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आरोप है कि पीरखेड़े गांव का ही निवासी गण लक्की व अर्पित पुत्र गण जितेंद्र चौधरी ने शोरूम से घर का कुछ सामान उधार लिया था।
जिसका डेढ़ लाख रूपया उधार बताया गया है। गौरव का आरोप है कि इन लोगों से पैसे मांगे तो इन्होंने दबंगता दिखाते हुए पहले तो घर में
घुसकर गर्भवती पत्नी पूजा के साथ मारपीट की, और उधार वापस मांगने पर आपत्ति व्यक्त की।
जिससे उसकी हालत बिगड़ी और फिर कुछ समय बाद दुकान से वापस आते हुए गौरव की पिटाई की। आप है कि स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
बाईट - गौरव सैनी पुत्र कृष्णपाल पीरखेड़ा
बाईट - शिक्षा (माता)
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment