लोक निर्माण विभाग के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के निर्देश पर सहारनपुर मंडल के अधिशासी अभियंता और शामली एक्स ई एन और शामली के भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र निर्वाल आज दोपहर तहसील में धरना प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। जिन्होंने मंत्री जी के निर्देशों का हवाला देते हुए आगामी 31 अक्टूबर 2024 तक थानाभवन - कैराना के करीब 45 किलोमीटर इस अधर में लटके मार्ग को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया।
बता दे की थानाभवन से कैराना मार्ग का 7 मीटर से बढ़कर 10 मीटर तक का चौड़ीकरण और नवनिर्माण किये जाने को लेकर इस मार्ग का 3 साल पहले सितंबर 2021 से ही टेंडर हुआ था। जिसका निर्माण जगह जगह से और ऊन से झिंझाना तक का निर्माण अधर में लटका हुआ है। इस निर्माण को पूरा कराया जाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर बनवाए जाने की मांग की थी। जब किसी के कानों पर जूं तक नही रेंगी , तब जन सेवा उत्थान समिति ऊन के संस्थापक भास्कर चौधरी और सुखपाल भार्गव आदि ग्रामीणों ने इस धरने को 2 सितंबर 2024 से तहसील ऊन परिसर में शुरू किया गया था। करीब 5 दिन पहले भी इस धरने का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के मंत्री को और बृजेश सिंह से देवबंद में उनके आवास पर मिला था। उन्होंने 31 अक्टूबर तक इस कार्य को पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया था। जिसमें ऊन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ और झिंझाना के पूर्व अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार और शहीद भगत सिंह युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सभासद ऊन नगर पंचायत के समर्थकों आदि के सहयोग से यह धरना प्रदर्शन आज 22 दिन तक चल कर आगामी 31 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आमरण अनशन पर बैठे करीब आधा दर्जन लोगों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया गया। धरने के संयोजक भास्कर चौधरी बताया कि यदि 31 अक्टूबर तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन फिर से अनिश्चित कालीन के लिए शुरू होगा।
बाईट - राकेश कुमार एक्स ई एन शामली
बाईट - तेजेंद्र निर्वाल भाजपा जिला अध्यक्ष शामली
बाईट - नौशाद ठेकेदार नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष झिंझाना
No comments:
Post a Comment