एक दिन पूर्व घर से मजदूरी को गये व्यक्ति का घर के बाहर पड़ा मिला शव

थानाभवन नगर के मोहल्ला शहविलायत मे मकान के बाहर शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक एक दिन पूर्व घर से मजदूरी को गया था। मृतक की पुत्री जब घर से सरकारी नल पर पानी भरने गई तो मृतक को बाहर पड़ा हुआ मिला देख परिजनों को सूचना दी। उधर सुचना पर थाना पुलिस व क्षेत्रधिकारी फॉरेनसिक टीम के साथ मोके पर पहुंची। मृतक के कान व सिर में चोट मिली है। मृतक की चार पुत्री व तीन छोटे पुत्र हैं जिनमें एक की शादी हो चुकी है। पत्नी की तीन वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों के लिए कोई सहारा नहीं है। थानाभवन नगर के मोहल्ला शाह विलायत निवासी लगभग 45 वर्षीय सत्यवान पुत्र जुग्गा रविवार की प्रातः मजदूरी के लिए गया था। देर रात तक नहीं लौटा। प्रातः जब बच्चे पानी भरने के लिए सरकारी नल पर गए तो मृत पिता का शव मकान के बाहर सड़क पर पड़ा पाया। पिता को सड़क पर पड़ा देख बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना मोके पर पहुचे तथा शव को कब्जे में लिया। उधर सूचना पर क्षेत्राधिकार श्रेष्ठा ठाकुर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक सत्यवान का कान काटा हुआ मिला है सिर में भी चोट होना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की सत्यवान के सात बच्चे है जिनमे चार पुत्री बड़ी है व तीन छोटे पुत्र हैं। जिनमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है। जबकि सबसे चोटा पुत्र मात्र चार वर्ष का है। पत्नी की तीन वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों के लिए कोई सहारा नहीं है।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment