किसान एकता केंद्र ने स्मार्ट मीटर को लेकर किया जगह जगह शक्ति प्रदर्शन

बिडौली / झिंझाना : क्षेत्र के गांवों मछरौली, अलाउद्दीनपुर में किसान एकता केंद्र के साथियों ने किसानों मजदूरों और नौजवानो के साथ मिलकर बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मिटर लगाए जाने को लेकर जगह जगह जाकर शक्ति प्रदर्शन किया ओर लोगों को जागरूक किया। मिली खबर के अनुसार
रविवार को क्षेत्र के कई गांवों में किसान एकता केंद्र, मजदूर सहायता समिति , व नौजवान भारत सभा के बैनर तले कई गांवो में मीटिंग कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें  बिजली की समस्या, घरेलू कनेक्शन पर प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री दी जाए खेत की बिजली पूर्णतः फ्री हो किसान व मजदूरों का छोटे बकाया पर कनेक्शन ना काटा जाए व बिजली का निजीकरण तत्काल बंद किया जाए जैसे मुद्दों पर बात हुई नए स्मार्ट मीटर के नुकसान के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया ।किसान मजदूर नौजवानो ने स्मार्ट मीटर लागए जाने को लेकर जबरदस्त विरोध करते हुए किसानों ने कहा कि स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा और न ही स्मार्ट मीटर लगने दिए जाएंगे। आगामी 28 तारीख को शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर जिले के डीएम को बिना वजह बिजली के बढ़ते बिल की समस्या से अवगत कराया जाएगा । और स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को शिकायती पत्र दिया जाएगा । मीटिंग में युवा नौजवान महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर चौधरी सुरेशपाल, लोकेश ,अंबुज मलिक,सागर कुमार,सहवाग, रामभूल कोरी,रवि कुमार,जयपाल ,सूरजभान,गुलाब,विशाल,रामसेवक,इतवारी देवी,रोहन,अंकुश,आदि उपस्थित रहे। 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment