ऑल इंडिया मजलिस- ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी द्वारा संगठन की मीटिंग का आयोजन

बिडौली/झिंझाना : रविवार को ग्राम बिडोली सादात के मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में एआईएम आईएम पार्टी द्वारा संगठन की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले में पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने की चर्चा की गई जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के आगामी चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में जुट जाएं पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करे एआईएमआईएम पार्टी आगामी जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव पूरी मजबूती के साथ जिले के सभी वार्ड पर चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कादिर सिद्दीकी शामली ने कहा की बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब हर समाज की आवाज को मजबूती के साथ संसद में उठाने का काम करे रहें हैं वहीं ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ने बताया एआईएमआईएम पार्टी का कारवाँ जनपद में लगातार बढ़ता जा रहा है

जिससे विपक्षी पार्टियों में हलचल मची हुई कहा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब सभी वर्ग के लीडर हैं और हमारा फर्ज बनता है कि हम बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करें मीटिंग में जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कादिर सिद्दीकी शामली, ग्राम अध्यक्ष शौकीन कांधला, ग्राम अध्यक्ष शाहरुख अल्वी, इंतजार ,मोहम्मद कैफ, मौलाना अकरम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#samjhobharat 

No comments:

Post a Comment