सरधना मेरठ नगर के दौराला रोड स्थित सत्संग भवन के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसको प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया सूचना मिलते ही परिवार के लोग सीएचसी पहुंच गए जिस के बाद मृत महिला के शव को पुलिस के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में ग्राम प्रधान मोंटी सोम तथा एडवोकेट जगपाल बताया कि 48 वर्षीय गांवअटेरना निवासी राजवीर अपनी 44 वर्षीय पत्नी जगवती को लेकर बाइक द्वारा किसी कार्य से सरधना बैंक आया था बताया गया है कि जैसे ही वह दौराला मार्ग स्थित सत्संग भवन के सामने पहुंचा तो ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में किसी अज्ञात वाहन ने राजवीर की बाइक को टक्कर मार दी है जिसमें दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए राहगीरों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया बताया गया है कि मृतक महिला की चार पुत्रियां तथा दो पुत्र हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है मोहित वहीं घटना की सूचना पर जगवटी की मौत की खबर पाकर ग्रामीण पुरुष तथा महिलाएं सीएचसी पर पहुंच गई थी। फाइनेंपेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक घटना की तैयारी नहीं मिली है करात मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मृतका महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समझो भारत न्यूज
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment